830Km रेंज के साथ आ गयी Xiamoi इलेक्ट्रिक कार, खरीदने के लिए लोग हुए दीवाने
अगर देखा जाए तो ईवी इंडस्ट्री का एकतरफा ग्रोथ ही रहा है। इस तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Xiaomi भी अब अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रही है।
Xiaomi कम्पनी के तरफ से लॉन्च किए जाने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतर रेंज देने का दावा किया जा रहा है। सिंगल चार्ज में 830Km रेंज देने में सक्षम होगी। अब इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।
Xiamoi Suv Electric four wheeler
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiamoi तेजी से बढ़ते ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए अपने पहले इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को इस इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की खास बात ये है कि ये कार मात्र 10 सेकंड में 0-200 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि सिंगल चार्ज पर 810 किमी की रेंज देती है।
काफी पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल
कार में में 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है। कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का दावा करता है। टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है
कीमत क्या होगी
कीमत की बात करें तो इस कार को 2,15,900 युआन यानी कि करीब 25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है यानी कि मात्र 25 लाख रुपए में आपको 810 किमी की रेंज मिल रही है। यह कार 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है।