Bajaj का नया Chetak स्कूटी लॉन्च
By: EcoYatri
2009 में कंपनी ने चेतक के प्रोडक्शन को बंद कर दिया, लेकिन 2020 में इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में फिर से लॉन्च किया गया।
बजाज चेतक दो वैरिएंट्स – अर्बन और प्रीमियम – में उपलब्ध है। अर्बन वैरिएंट में ज्यादा रेंज मिलती है,
जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 95 किलोमीटर चलती है। वहीं, प्रीमियम वैरिएंट थोड़ी कम रेंज, लगभग 85 किलोमीटर देता है
Flight Path
स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – इको और स्पोर्ट – भी दिए गए हैं। इको मोड में ज्यादा रेंज मिलती है, जबकि स्पोर्ट मोड में स्कूटर की गति तेज होती है।
Flight Path
स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो शहर के लिए पर्याप्त है.
Flight Path
इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास है
ज्यादा जानकारी के लिए
यह भी पढ़ें
Learn more