136 किलोमीटर रेंज के साथ आई नई Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर

By: EcoYatri

एम्पीयर नेक्सस एनएक्सजी का उत्पादन संस्करण है, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था

इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।‌‌ ई-स्कूटर को एल्यूमीनियम क्लच हैंडल के साथ तैयार किया गया है।

एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर में तीन kWh LFP बैटरी पैक है। इस बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर 136 किलोमीटर का सफर तय करेगा

Flight Path

बिजली से चलने वाले इस स्कूटर में 4 ट्रैवल मोड हैं- इको, सिटी, पावर और लिम्प होम। साथ ही इस स्कूटर में ऑपोजिट मोड भी मौजूद है।

Flight Path

एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्स वेरिएंट की एक्सेस शोरूम में प्राइस 1.10 लाख रखा गया है और एसटी वेरिएंट की कीमत 1.2 0 लख रुपए रखा गया है।

Flight Path

यदि ई-स्कूटर के अंदर बैटरी के साथ पीएमएस मोटर दी गई है, तो नाममात्र आउटपुट 3.3 किलोवाट या 4.42 बीएचपी हो सकता है।‌‌

ज्यादा जानकारी के लिए

यह भी पढ़ें