Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, कंपनी ने लॉन्च डेट का किया खुलासा
आज के समय में भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां नए-नए अविष्कार करते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले तक खबर यह निकलकर आ रही थी, कि बजाज अपना पहला सीएनजी बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। अब वह सच होते हुए भी नजर आ रही है।
दरअसल बजाज मोटर्स जल्दी CNG बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है जिसकी लॉन्च डेट तक भी कंपनी के द्वारा ऐलान कर दिया गया है। इस बाइक का नाम Fighter होगा, जो की एक सीएनजी से चलने वाली बाइक होगी। चलिए आपको इस शानदार बाइक के सभी फीचर्स कीमत तथा लॉन्च डेट के बारे में बताते हैं।
होगी दुनिया की पहली CNG बाइक
आपको बता दे कि भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स ने भारत का नाम ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ऊपर लेकर गई है। दरअसल यह कंपनी देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने जा रही है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों से ही चलेगी इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है।
कैसी होगी Bajaj CNG मोटरसाइकिल
आपको बता दे की बजाज के सीएनजी मॉडल बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार सपोर्ट किया गया था। बाइक में CNG टैंक को बाइक के सीट के नीचे लगाया गया है। जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य जगह पर ही होगी। इस बाइक में पेट्रोल से CNG और CNG से पेट्रोल में बदलने के लिए स्विच दिया जाएगा।
दुनिया की पहली सीएनजी बाइक की डिजाइन भी काफी आकर्षक रखी गई है। इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलाइट के साथ छोटे साइड व्यू मिरर, कर्व्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस दिन होगी लॉन्च
आपको बता दे की बजाज कंपनी अपने सीएनजी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तारीख जारी कर दी है। सीएनजी से चलने वाली बजाज के इस धाकड़ बाइक को 18 जून 2024 को भारतीय बाजार के अलावा दुनिया भर की सभी बाजारों में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक भी होने वाली है।