140Km की रेंज, 70kmph की टाॅप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च
Fujiyama EV भारतीय बाजार में एक नया नाम है, जो किफायती और फीचर-पैक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पेशकश कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा दे रहे हैं।
लंबी दूरी तय करें, कम खर्च करें
फुजियामा का दावा है कि उनके स्कूटर कम बिजली की खपत करते हुए लंबी दूरी तय कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर केवल 2-3 यूनिट बिजली की खपत कर 140 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं। यह पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में ईंधन की लागत को काफी कम कर देता है।
Fujiyama e-scooter कीमत
अगर हम बात करें इस स्कूटी की कीमत की तो कंपनियों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत 49,499 रुपए रखा हुआ है। इसके साथ ही इस कंपनी ने इसमें कई सारी फीचर्स को ऐड किया है। जो टॉप मॉडल को मात दे रहा है। अगर हम बात करें इसके टॉप मॉडल की कीमत की तो इसकी कुल कीमत 99,999 रुपये रखा गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
फुजियामा ईवी सिर्फ किफायती ही नहीं बल्कि फीचर-पैक भी है। इन स्कूटरों में एलईडी लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले, डिज़ाइनर सीटें और आधुनिक इंडिकेटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कुछ मॉडलों में स्मार्ट की तकनीक, नेविगेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म और रिमोट स्टार्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं।
Fujiyama e-bike भी जल्द होगी लॉन्च
अगर आप आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो जान लें कि फुजियामा दो ई-बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें पहला व्हीकल एक क्लासिक ई-स्कूटर है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है और यह 160 किमी तक की रेंज का दावा करता है। दूसरा व्हीकल एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कीमत होगी 99,999 रुपये। फुजियामा आने वाले महीनों में ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें:
मौका हाथ से न निकल जाए! महज 10 लाख रुपए में खरीदें Tata की ये धाकड़ कार