Ola और TVS से बेहतर है Electric Luna, सिर्फ ₹9 में चलेगी 110 KM, कीमत भी है काफी आश्चर्यजनक
यदि आप बजट सेगमेंट में Ola और TVS से भी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जो कि आपका डेली यूसेज में मददगार साबित हो। तो आपके लिए Electric Luna एक अच्छा ऑप्शन है। दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में Kinetic Green कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च की है, जो की एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
आपको बता दे कि इसमें 150 KM तक की है रेंज कई आधुनिक फीचर्स और कीमत भी काफी कम देखने को मिल जाती है। भारतीय बाजार में इसकी लोकप्रियता अभी का दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। तो चलिए आपको Electric Luna के खास फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Electric Luna के आकर्षक फीचर्स
सबसे पहले आपको इस स्मार्ट सा दिखने वाले Electric Luna के फीचर्स के बारे में बताते हैं। आपको बता दे इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अप कनेक्टिविटी, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, चार राइडिंग मोड, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्यूल शौक अब्जॉर्ब और 16 इंच के बड़े टायर जैसे कई आधुनिक फीचर्स इस Electric Luna में दी गई है।
Electric Luna के बैट्री पैक और रेंज
आपको बता दे की कंपनी की तरफ से Electric Luna को दो बैट्री पैक वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। पहले बैटरी 1.7 kWh तो वही दूसरा 2 kWh बैटरी सामिल हैं। 1.7 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट में सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है। तो वही 2 kWh बैट्री पैक के साथ 110 किलोमीटर की शानदार रेंज मिल जाती है।
Electric Luna का असली उपयोग
आपको बता दे की Electric Luna को कंपनी ने इस प्रकार से डिजाइन किया है, कि जो व्यापारी हमेशा सामान ले जाने और लाने का काम करते हैं उनके लिए यह एक अच्छा व्हीकल है। क्योंकि यह 150 KM तक का सामान ले जा सकने में सक्षम है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी को मजबूत स्टील से बनाया गया है, जो की काफी स्ट्रॉन्ग है।
सिर्फ ₹9 में चलेगी 110 KM
खास बात तो यह है कि Electric Luna को रोजाना इस्तेमाल करना इसलिए भी फायदेमंद है। क्योंकि इसकी चार्जिंग कास्ट काफी कम है छोटे-मोटे व्यापारी यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने हैं, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कास्ट मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। यानी कि सिर्फ ₹9 में आप इसे 100 KM की दूरी तक चला सकते हैं।
मार्केट में Electric Luna की कीमत
यदि आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे की 1.7 kWh बैट्री पैक वाले वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपए रखी गई है। वही 2 kWh बैटरी पाक की कीमत 79,990 एक्स शोरूम पर भारतीय बाजार में बेची जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आसानी से एमी प्लान की सहायता से भी खरीद सकते हैं।