लाखो लोगो के सर चढ़ बोला Suzuki के इस स्कूटर का जूनून

By: EcoYatri

भारतीय बाजार में फ़िलहाल suzuki access 125 स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा हैं

Suzuki access 125 में आपको मिल जाता हैं 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन, यह BS 6, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हैं जिसे नए मॉडल में अपग्रेड भी किया गया है

Flight Path

नए इंजन के साथ स्कूटर को अब 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क मिल रहा है।

माइलेज की बात की जाए तो इस स्कूटर द्वारा 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी दावा करती हैं।

Flight Path

suzuki access 125 भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट में उपलब्ध हैं, वही इनकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए के बीच रहती हैं

Flight Path

Suzuki access 125 में आपको सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर मिल जाता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सक्षम हैं,

इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फ़सिनो 125 जैसे स्कूटर से रहता हैं।

Flight Path